Monday, November 6, 2023

जीवन साथी के बिना जीवन ख़ाली सा लगता है

साथी के बिना ज़िंदगी ख़ाली सी लगती है, 

अकेलापन, सन्नाटा, अधूरी ख्वाहिशें - 

जो कभी ख़त्म नहीं होती। 

में उनको कैसे मदद करूँ? 

मैं कैसे किसी की जगह ले सकती हूँ 

जो मेरी माँ के जीवन साथी होने चाहिए थे? 

मैं जितनी भी कोशिश करूँ, 

मैं कभी भी उनके दिल का ख़ालीपन 

नहीं भर पाऊँगी।  

बस दूर से में उनके दुख को महसूस कर सकती हूँ, 

उनको हँसा सकती हूँ, गर्व महसूस करवा सकती हूँ, 

पर उनके दुख में अधूरापन हमेशा होगा। 

आख़िर, साथी के बिना ज़िंदगी 

ख़ाली सी लगती है।